मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नशामुक्त समाज के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाएं युवा : मनोहर लाल

'नमो युवा रन' काे झंडी दिखाकर किया शुभारंभ गुरुग्राम में आज ‘नमो युवा रन’ के जरिए नशामुक्त समाज का बुलंद संदेश दिया गया। लेजर वैली पार्किंग से शुरू हुई इस भव्य दौड़ में 10 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने...
गुरुग्राम में रविवार को नमो युवा रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल। -हप्र
Advertisement

'नमो युवा रन' काे झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

गुरुग्राम में आज ‘नमो युवा रन’ के जरिए नशामुक्त समाज का बुलंद संदेश दिया गया। लेजर वैली पार्किंग से शुरू हुई इस भव्य दौड़ में 10 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साह और उमंग के साथ हिस्सा लिया। दौड़ का केंद्रीय विद्युत व आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह और युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौरव गौतम भी उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने नमो युवा रन में सहभागी बने हजारों युवाओं से आह्वान किया कि वे नशामुक्त समाज के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि नशा किसी भी व्यक्ति की क्षमता को नष्ट करता है और समाज को कमजोर बनाता है। यदि युवा नशे से दूर रहकर शिक्षा, खेल और कौशल विकास की ओर ध्यान देंगे तो न केवल उनका भविष्य सुरक्षित होगा बल्कि पूरा समाज एक बेहतर दिशा में आगे बढ़ेगा।

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जीवन में मेहनत की कोई कमी नहीं होनी चाहिए, लेकिन मेहनत के साथ-साथ स्वस्थ रहना भी उतना ही जरूरी है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में योग को अवश्य अपनाना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा और प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए नमो युवा रन जैसे कार्यक्रम महत्वपूर्ण मंच प्रदान करते हैं। ऐसे आयोजन न केवल युवाओं को अनुशासन और एकता का संदेश देते हैं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की भावना को भी मजबूती प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित रक्तदान शिविर और अन्य गतिविधियां समाज में जागरूकता और जनसेवा की भावना को और आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं।

 

विकसित राष्ट्र के लिए पर्यावरण संरक्षण व नैतिक जिम्मेदारी जरूरी : राव नरबीर सिंह

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए केवल आर्थिक प्रगति ही नहीं, बल्कि समाज का स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और नैतिक जिम्मेदारी भी उतनी ही आवश्यक है। यदि हम प्रकृति और पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए आगे बढ़ेंगे तो विकास की यात्रा और भी मजबूत होगी। कैबिनेट मंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में प्रतिदिन पर्यावरण संरक्षण और शारीरिक व्यायाम के लिए समय अवश्य निकालें।

नमो युवा रन राष्ट्रीय एकता को मजबूती देने वाली अहम कड़ी : गौरव गौतम

युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौरव गौतम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नमो युवा रन युवाओं के जीवन में अनुशासन, सहनशीलता, धैर्य और राष्ट्र निर्माण की एकता को मजबूती देने वाली एक अहम कड़ी है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में देशप्रेम, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और सकारात्मक सोच का संचार होता है, जो भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे वोकल फॉर लोकल के मंत्र को अपनाकर भारत को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि यदि हर युवा अपनी क्षमता और ऊर्जा को सही दिशा में लगाएगा तो निश्चित ही भारत न केवल आत्मनिर्भर बनेगा बल्कि विश्वगुरु बनने का सपना भी पूरा होगा।

इस अवसर पर सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व खेल मंत्री तथा कार्यक्रम के संयोजक संजय सिंह, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशक डॉ. विवेक अग्रवाल, भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री राजू बिष्ट, भाजपा के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, भाजपा के गुरुग्राम जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी व अजीत यादव, भाजयुमो नेता आदित्य धनखड़, युवा मोर्चा गुरुग्राम के जिला अध्यक्ष मयंक निर्मल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments