पढ़ाई के साथ युवा खेल में भी करें भागीदारी : सतपाल ब्रह्मचारी
सांसद सतपाल ब्रह्मचारी अपने सहयोगी पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार के अनूप स्पोर्ट्स विलेज, गढ़ी ब्राह्मणान में आयोजित हरियाणा स्टेट सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के उपरांत खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे।
पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि कबड्डी हर लिहाज से एक महत्वपूर्ण खेल हैं, जो न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी खिलाड़ियों को मजबूत करता है। यह खेल टीम वर्क, अनुशासन व साहस को बढ़ावा देता है। इतना ही नहीं कबड्डी का खेल हमारी संस्कृति का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
सुरेंद्र पंवार ने कहा कि पहले और आज की तुलना में कबड्डी खेल बहुत ही ऊंचाइयों पर पहुंचा है। कबड्डी के खेल को ऊंचाइयों तक ले जाने में सबसे बड़ी भूमिका हमारे कोच व हमारे उर्जावान खिलाड़ियों की रही है। जिन्होंने अपने प्राचीन खेल को नयी राह दिखाने का काम किया है। इस दौरान कुलदीप दलाल, रामबीर खोखर, द्रोणाचार्य अवार्डी, नसीब सिंह, बलबीर पहल, निशांत खत्री, कुलदीप पहल मौजूद रहे।