ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर एकाग्रता से आगे बढ़ें युवा : मुकेश शर्मा

गुरुग्राम, 17 फरवरी (हप्र) जिले में जारी 16 वें सात दिवसीय आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने उद्घाटन किया। केंद्रीय गृह मंत्रालय के माध्यम व नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में यह कार्यक्रम सिविल लाइंस...
गुरुग्राम में सोमवार को भाजपा विधायक मुकेश शर्मा युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 17 फरवरी (हप्र)

जिले में जारी 16 वें सात दिवसीय आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने उद्घाटन किया। केंद्रीय गृह मंत्रालय के माध्यम व नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में यह कार्यक्रम सिविल लाइंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल में आयोजित किया गया। विधायक मुकेश शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी युवा को अपनी संस्कृति की अच्छाई को समझते हुए वर्तमान समय के साथ आगे बढ़ना है। आदिवासी युवा हमारे समुदायों की वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थिति को स्थानांतरित करने की शक्ति रखते हैं, बस जरूरत है तो उनके अंदर के हुनर को निखारने की। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे जीवन में कुछ भी प्राप्त करने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित करें, ताकि एकाग्रता के साथ उस पथ पर बढ़ा जा सके। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के पूर्व संयुक्त निदेशक एमपी शर्मा, डॉ. राकेश कुमार ने भी अपने विचार रखे।

Advertisement

इस दौरान जिला युवा अधिकारी नवीन गुलिया जोकि इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी भी हैं ने बताया कि आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में चार राज्यों छत्तीसगढ़ राज्य के जिलों बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, झारखंड राज्य सिंहभूम, ओडिशा राज्य के कंधमल और मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से 200 युवा और सीआरपीएफ और आईटीबीपी के 20 एस्कॉर्ट अधिकारी भाग ले रहे हैं। इसी क्रम में उन्हें दिल्ली दर्शन, सीआरपीएफ में इंटरेक्शन कार्यक्रम और हीरो कम्पनी में प्रोडक्शन यूनिट का भ्रमण करवाया जाएगा। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी पानीपत स्नेहलता, जिला युवा अधिकारी रोहतक आशीष सांगवान, हरीश पेलक और मोहित कुमार भारतीय, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सायका खातून, ममता धवन, विजेता, खुशी, बलजीत, तुषार, अरुण, प्रियंका, शिवानी, कुमारी दीपक, अनीस, सुमित, उमेश, साहिल, गरिमा उपस्थित रहे।

Advertisement