मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

योग को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं युवा : राव नरबीर सिंह

गुरुग्राम, 13 जून (हप्र) उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शुक्रवार को सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। प्रशिक्षण सत्र 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के...
गुरुग्राम में शुक्रवार को सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेते मंत्री राव नरबीर सिंह। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 13 जून (हप्र)

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शुक्रवार को सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। प्रशिक्षण सत्र 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के तहत आयुष विभाग द्वारा आयोजित किया गया था। प्रातःकालीन सत्र में बड़ी संख्या में योग साधकों, सामाजिक संगठनों तथा स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। योग प्रशिक्षकों ने साधकों को विभिन्न योगासनों, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास करवाया। राव नरबीर सिंह ने साधकों को संबोधित करते हुए कहा कि योग न केवल भारत की सांस्कृतिक विरासत है, बल्कि यह सम्पूर्ण विश्व को स्वास्थ्य, समरसता और आत्मिक शांति का संदेश देने वाला विज्ञान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज योग वैश्विक पहचान बना चुका है। योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है और आयुष विभाग द्वारा किए जा रहे ऐसे आयोजनों से प्रदेश में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है। उन्होंने युवा पीढ़ी से आग्रह किया कि वे योग को अपने जीवन में अपनाएं और उसे एक अनुशासित जीवनशैली का हिस्सा बनाएं। प्रशिक्षण शिविर में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. मंजू कुमारी के मार्गदर्शन में किया गया। प्रोटोकॉल अभ्यास योग सहायक जोगिंदर सिंह द्वारा करवाया गया।

Advertisement

 

Advertisement