मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शो का अनुसरण करे युवा : बलजीत कौशिक

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय सेक्टर-9 में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलजीत कौशिक सहित अन्य कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और...
Advertisement

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय सेक्टर-9 में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलजीत कौशिक सहित अन्य कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर बलजीत कौशिक ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस दृढ़ संकल्प के व्यक्ति थे और उन्होंने देश के युवाओं में अदम्य साहस भरने का काम किया। उनका नारा था कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा और इस नारे से प्रभावित होकर हजारों युवा आजाद हिन्द फौज का हिस्सा बने, जिसने अंग्रेजी हकूमत के दांत खट्टे कर दिए। कौशिक ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शो का अनुसरण करते हुए समाज व देशहित में कार्य करने का संकल्प ले।

इस मौके पर चेयरमैन कांग्रेस विचार विभाग हरियाणा विनोद कौशिक, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के उपाध्यक्ष डा. सौरभ शर्मा, कांग्रेस नेता अशोक रावल, बेदी प्रधान, संजय सोलंकी, दानिश अली, लक्ष्मण कुमार, अवध किशोर, मास्टर मनोहर लाल, जतिन कौशिक, सत्यनारायण, रामप्रवेश सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments