Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

युवा भी बनें जोत महोत्सव का हिस्सा : निखिल मदान

विधायक ने हरिद्वार में की जोत प्रवाहित
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हरिद्वार में रविवार को आयोजित जोत महोत्सव में हनुमान स्वरूप का शृंगार करते विधायक निखिल मदान। -हप्र
Advertisement

पवित्र श्रावण मास में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोनीपत की विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा जोत महोत्सव का पर्व देव भूमि हरिद्वार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सोनीपत से हजारों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे और जोत महोत्सव में शामिल हुए। सोनीपत के विधायक निखिल मदान ने भी सभी श्रद्धालुओं को जोत महोत्सव की शुभकामनायें दी।

विधायक मदान ने महावीर दल सोनीपत, नययुवक सेवा समिति सोनीपत लखनऊ धर्मशाला, श्री सेवा समिति महावीर दल जगन्नाथ धाम, भीम गौड़ा, ओल्ड श्री बालाजी सेवा संघ आनंद आश्रम, श्री जय हनुमान सेवा समिति नंगली बेला आश्रम, हनुमान सेवा समिति, पावन धाम आश्रम, सोनीपत द्वारा हरिद्वार में आयोजित जोत महोत्सव के कार्यक्रमों में भाग लिया।

Advertisement

महावीर दल सोनीपत सेवा समिति द्वारा मां माया देवी मंदिर (जूना अखाड़ा) से हरकी पौड़ी तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में विधायक मदान ने हरकी पौड़ी तक पहुंचकर मां गंगा के चरणों में जोत प्रवाहित की और सभी क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर आयोजित भजन-कीर्तन में भी भाग लिया और हनुमान स्वरूप, गुरुजनों, साधु संतों का आशीर्वाद भी लिया।

विधायक ने बताया कि सावन के पवित्र महीने में जोत की परंपरा सैकड़ों वर्षों से चली आ रही है जिसका पौराणिक महत्व है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वो भी जोत महोत्सव का हिस्सा बनें और अपनी संस्कृति को जानें।

इस अवसर पर सोहन लाल बत्रा, बीआर आहूजा, राजकुमार मदान, रोहित आहूजा, गुलशन शर्मा, भावक मदान, सुरेश भारद्वाज, पवन तनेजा, पूर्व पार्षद अशोक अरोड़ा, मदन अरोड़ा, चरणजीत सहगल, नरेंद्र भूटानी, सतीश चोपडा, राज कुमार पांचाल, मुकेश भोला, गौरव आर्या, बलजीत शर्मा, सौरव आर्या, सागर चोपड़ा, राजकरण शर्मा, संदीप भारद्वाज समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Advertisement
×