प्रदेश के युवा प्रतिदिन एक घंटा खेल को दें : गौरव गौतम
हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस के माध्यम से सरकार ने पूरे प्रदेश में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कर युवाओं को खेल से जोड़ने व नशे जैसी बुराई से बचाने की एक नई शुरुआत की है। इस राष्ट्रीय खेल दिवस का थीम है, एक घंटा, खेल के मैदान में। लेकिन हमारा प्रयास है कि युवाओं को सिर्फ आज एक दिन, एक घंटा नहीं, अपितु हर रोज एक घंटा खेल को देना है, ताकि हमारे युवा शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया-हिट इंडिया के विजन को साकार करने में अहम भूमिका निभा सकें।
खेल मंत्री रविवार को डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल नूंह में मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस के अंतर्गत आयोजित खेल गतिविधियों के समापन अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद ने भारतीय हॉकी टीम को तीन बार ओलम्पिक स्वर्ण पदक दिलाया, जोकि भारत राष्ट्र के लिए गौरव की बात है। उन्होंने युवा खिलाड़ियों को शपथ दिलाई कि वे शारीरिक रूप से स्वयं को फिट रखेंगे और मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने बच्चों की साइक्लाेथोन रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया। यह रैली पुलिस लाइन स्थित डीएवी स्कूल से शुरू होकर लघु सचिवालय नूंह में संपन्न हुई। कार्यक्रम में सोहना से विधायक तेजपाल तंवर, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एएसपी आयुष यादव, उप जिला शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, एफएलएन कोऑर्डिनेटर कुसुम मलिक, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, नगर परिषद के चेयरमैन संजय मनोचा, बॉक्सिंग कोच मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी व युवा खिलाड़ी उपस्थित थे।