‘नशा मुक्त हरियाणा’ के युवा मज़बूत करेंगे विकसित भारत की नींव : गौरव गौतम
पलवल, 31 मई (हप्र)
हरियाणा सरकार में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित और आत्मनिर्भर‘ भारत और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ड्रग्स फ्री हरियाणा के स्वप्न को साकार करने के लिए हम सबको एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि नशे से स्वतंत्र युवा ही विकसित और आत्मनिर्भर‘ भारत की कड़ी हैं। ’नशा मुक्त हरियाणा’ के युवा ही आगे चलकर ‘विकसित और आत्मनिर्भर‘ भारत की नींव को मजबूत करेंगे। गौतम शनिवार को आदित्य गौतम मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नशे को विनाश की जड़ बताते हुए सभी से एकजुट होकर हरियाणा सहित पूरे भारत देश को नशा मुक्त बनाने का आह्वान किया।
खेल राज्यमंत्री गौतम ने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा अभियान एक शक्तिशाली राज्यव्यापी आंदोलन के रूप में विकसित हुआ है, जो प्रभावी रूप से समुदायों को संगठित कर रहा है और मादक द्रव्यों के सेवन के खतरे से निपटने के लिए एकीकृत प्रयास में विविध हितधारकों को शामिल कर रहा है। लक्षित हस्तक्षेपों, व्यापक जागरूकता अभियानों, नवीन तकनीकी उपकरणों और मजबूत जमीनी स्तर की भागीदारी के माध्यम से, अभियान सकारात्मक व्यवहार परिवर्तनों को बढ़ावा देता है और व्यक्तियों और समुदायों को सशक्त बनाता है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला भी उपस्थित रहे। गौतम ने शनिवार को देवी अहिल्या बाई होलकर की 300 वीं जयंती के उपलक्ष्य में देवी अहिल्या बाई होलकर धर्मशाला पलवल में आयोजित कार्यक्रम में भी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई की 300 वीं जयंती पर हम सब मिलकर संकल्प लें कि हम समाज की सेवा करेंगे और बेटियों को शिक्षा और समान अधिकार देंगे। उन्होंने जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव बिजेंद्र सौरोत के नेतृत्व में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में भी भाग लिया।