तेजधार हथियार से गला काटकर युवक की हत्या, पार्क में मिली लाश
थाना मुजेसर क्षेत्र के सेक्टर-24 इंडस्ट्रियल एरिया स्थित डाबरी पार्क में बृहस्पतिवार सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के गले पर तेजधार हथियार से काटे गए निशान थे और सिर व शरीर...
Advertisement
थाना मुजेसर क्षेत्र के सेक्टर-24 इंडस्ट्रियल एरिया स्थित डाबरी पार्क में बृहस्पतिवार सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के गले पर तेजधार हथियार से काटे गए निशान थे और सिर व शरीर पर गंभीर चोटें पाई गईं। शव के पास शराब की खाली बोतलें और गिलास मिलने से प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला है कि हत्या से पहले मृतक कुछ लोगों के साथ शराब पी रहा था और किसी विवाद के बाद उसकी हत्या की गई।शव को देखने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस, फोरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच ने पूरे इलाके में जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। हालांकि, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और उसके पास कोई दस्तावेज या पहचान पत्र नहीं मिला।
सेक्टर-24 के आसपास रहने वाली महिला रूबी ने बताया कि उसने युवक को बीते दिन दोपहर में उसी पार्क में शराब पीते हुए देखा था। युवक संभवतः पास की किसी कंपनी में मजदूरी करता था। मुजेसर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि आसपास के लोगों और फैक्ट्रियों से पूछताछ शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में हत्या की वजह विवाद लग रही है।
Advertisement
पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान जुटा रही है ताकि घटना का पूरा पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि यह घटना इलाके में भय और चिंता फैलाने वाली है, और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
Advertisement