मेट्रो ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत
शहर में बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे एक युवक दिल्ली की ओर जा रही मेट्रो ट्रेन के आगे कूद गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान दिल्ली के नीलवाल गांव निवासी विकास (26) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही थाना शहर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। देर शाम तक मृतक के परिजन बहादुरगढ़ नहीं पहुंचे थे।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया। अभी यह पता नहीं चला है कि युवक ने यह कदम किन कारणों के चलते उठाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, दोपहर ढाई बजे जब दिल्ली की ओर जाने वाली मेट्रो ट्रेन बहादुरगढ़ सिटी स्टेशन के नजदीक पहुंची तो एक युवक अचानक ट्रैक पर कूद गया। ट्रेन ड्राइवर ने आपात ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान युवक के पास से एक बैग मिला। बैग में कुछ किताबें व रजिस्टर थे। युवक का फोन भी उसी में था, लेकिन वह क्षतिग्रस्त हो गया था।
