Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

युवा महोत्सव रिदम : स्टार नाइट में जाजी-वास्वानी और यूके हरियाणवी ने मचाया धमाल

मनु पहाड़ी और सिहाग म्यूजिक की प्रस्तुति पर जमकर थिरके युवा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत के मुरथल स्थित डीसीआरयूएसटी के रिदम-2025 में हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति देती एक टीम।-हप्र
Advertisement
युवा महोत्सव रिदम : दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल में तीन दिवसीय सांस्कृतिक युवा महोत्सव रिदम-2025 का सोमवार को रंगारंगा समापन हो गया। समापन पर विजेताओं को कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने पुरस्कृत किया।

युवा महोत्सव रिदम में ये रहे विशेष आकर्षण

प्रतियोगिताओं के दौरान विद्यार्थियों की ऊर्जा और उत्साह देखते ही बनता था। कई प्रस्तुतियों में सामाजिक मुद्दों को सार्थक तरीके से उठाया गया, जबकि कुछ ने हास्य और रचनात्मकता के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन किया। रिदम-2025’ का आकर्षण रहा स्टार नाइट, जिसने विश्वविद्यालय कैंपस को रोशनी, संगीत और युवा जोश के महासमर में बदल दिया। सबसे पहले अमन जाजी मंच पर आए और अपनी लोकप्रिय प्रस्तुतियों से छात्र-छात्राओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

Advertisement

इसके बाद मंच पर आए शिवम वास्वानी, जिनकी सुरीली आवाज और ऊर्जावान धुनों ने दर्शकों पर जादुई असर छोड़ा। हरियाणवी संगीत जगत के कलाकार यूके हरियाणवी ने मंच संभालते ही माहौल को और भी जीवंत कर दिया। उनके प्रदर्शन के दौरान छात्रों का उत्साह अपने चरम पर पहुंच गया।

Advertisement

इसके बाद पहाड़ी संगीत के कलाकार मनु पाहड़ी की मधुर आवाज़ ने वातावरण को सुरों से सराबोर कर दिया। वहीं सिहाग म्यूजिक की टीम ने युवाओं को देर रात तक थिरकने पर मजबूर किया।

यह बने विजेता

ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी में प्रियांशु, वेस्टर्न सोलो डांस में सुषमा, लोक संगीत में नैना, लोक नृत्य में मेघा, डिबेट में टीम कैटालिस्ट, मोनो एक्ट में मानक, नक्कड़ नाटक में स्पा ग्रुप, बेस्ट आउट अॅफ वेस्ट में हिंदू कालेज सोनीपत, रंगोली में जीवीएम गल्र्स कालेज, क्ले माडलिंग में टीकाराम कालेज, कविता में नितिन, भजन में हिना व मिमिक्री में अक्षत को प्रथम स्थान हासिल हुआ।

Advertisement
×