मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में युवा महोत्सव का आगाज

स्वदेशी के अधिकतम उपयोग से ही होगा विकसित भारत का लक्ष्य हासिल : कपूर बाल्मीकि
भिवानी में शुक्रवार को महोत्सव का शुभारंभ करते कुलगुरु प्रो. दीप्ति धर्माणी व विधायक कपूर बाल्मीकि। -हप्र
Advertisement

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, में आज से तीन दिवसीय युवा महोत्सव उत्कर्ष का शुभारंभ हुआ जिसमें बवानीखेड़ा के विधायक कपूर बाल्मिकि ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

सातवां युवा महोत्सव उत्कर्ष 21 से 23 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। युवा महोत्सव में विभिन्न विभागों के विद्यार्थि उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी सृजनात्मकता, कौशल एवं सांस्कृतिक विविधता का सुंदर प्रदर्शन करेंगे।

Advertisement

इस दौरान विधायक कपूर बाल्मीकि ने विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर भारत के लिए अपनी भूमिका के लिए प्रेरित किया और चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय को इसमें अपनी भूमिका के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि वो विश्विद्यालय में छात्रों के हितों के लिए हर सुविधा को सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को अपनाने का विशेष आह्वान किया तथा कहा कि स्वदेशी का अधिकतम उपयोग ही विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होगा।

इस मौके पर विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. दीप्ति धर्माणी ने कहा कि भारत के हर घर से अब उद्यमी निकले और विवि इसके लिए विद्यार्थियों को हर प्रशिक्षण और प्लेटफॉर्म देने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस दौरान नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, दिल्ली के निदेशक दिनेश खन्ना इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों और विवि को उनके रचनात्मकता और उद्यमिता के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी और स्वदेशी अपनाने के लिए सभी से आह्वान किया। महोत्सव का विशेष आकर्षण स्वदेशी मेला रहा, जिसमें पारंपरिक कलाओं, हस्तशिल्प, स्थानीय उत्पादों एवं संस्कृति का मनमोहक प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कुलगुरु प्रो. दीप्ति धर्माणी और विधायक कपूर बाल्मीकि द्वारा स्वदेशी मेले का उद्घाटन किया गया जिसमें मीडिया विभाग के फोटोग्राफी क्लब के छात्रों द्वारा लिए गए छाया चित्रों की एक प्रदर्शनी लगाई गई।

इस अवसर पर स्वागत भाषण युवा महोत्सव के संयोजक एवं डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. सुरेश कुमार मलिक ने दिया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा युवा महोत्सव के कार्यक्रम की सचिव एवं डीवाईडब्लू की डायरेक्टर डॉ. सोनल शेखावत ने प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में 30 महाविद्यालयों से 700 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम को प्रसिद्ध हरियाणवी गायक महावीर गुद्दू, कुलदीप पुनिया तथा स्वदेशी जागरण मंच के प्रो. वेद प्रकाश लोहच की उपस्थिति ने और भी गरिमामय बना दिया। इस अवसर पर डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. डीके मदान, डीन ऑफ कॉलेज प्रो एसके कौशिक, डीन प्रो. संजीव कुमार, स्वर्ण जयंती यूनिवर्सिटी कॉलेज के डायरेक्टर प्रो. विपिन कुमार जैन, प्राचार्य डॉ. संजय गोयल, डॉ. प्रोमिला सुहाग, डीवाईडब्लू डायरेक्टर डॉ. सोनल शेखावत, डॉ. सतबीर सिंह, शमशेर अहलावत, डॉ. हरिकेश पंघाल आदि मौजूद थे।

Advertisement
Show comments