गन्नौर में जल्द होगा युवा सम्मान समारोह : देवेंद्र कादियान
देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी इस साल 2023-24 और 2024-25 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को एक साथ सम्मानित करेगी। संस्था संस्थापक एवं विधायक देवेंद्र कादियान की पहल पर गन्नौर में छठा और सातवां युवा सम्मान समारोह बड़े स्तर पर आयोजित होगा।
विधायक कादियान ने पत्रकार वार्ता में बताया कि आयोजन का उद्देश्य होनहार छात्रों को मंच देना है। साथ ही शिक्षा के प्रति उत्साह और सकारात्मक माहौल बनाना भी है। उन्होंने कहा कि समय पर मिला सम्मान छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाता है। समारोह में हर बार की तरह चयनित छात्रों को स्कूटी, टैबलेट और साइकिल जैसे इनाम
दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि मेधावी छात्र या उनके अभिभावक 15 अगस्त तक देवा एकेडमी, गन्नौर में दस्तावेज जमा कर सकते हैं। इसके लिए रिजल्ट की कॉपी, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर देना जरूरी है। विधायक ने बताया कि 2024 के लिए चयन प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी थी, लेकिन आयोजन न हो पाने के कारण अब दोनों वर्षों का कार्यक्रम एक साथ किया जाएगा। समारोह की तारीख और स्थान की घोषणा जल्द
की जाएगी।