बीएसटी ग्राउंड में युवा सम्मान समारोह आज, आएंगे मनोहर लाल
देवा सोशल डेवलपमेंट सोसायटी शनिवार को युवा सम्मान समारोह का आयोजन करेगी। बीएसटी ग्राउंड में शनिवार सुबह 10 बजे समारोह शुरू होगा। इस अवसर पर 10वीं और 12वीं के 200 होनहार विद्यार्थियों को स्कूटी, टैब और साइकिल देकर सम्मानित किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल शामिल होंगे। सोसायटी के संस्थापक एवं गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान ने बताया कि पिछले वर्ष अपरिहार्य कारणों के चलते यह कार्यक्रम नहीं हो सका, इसलिए इस बार दो साल का समारोह एक साथ आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सम्मान पाने वाले 200 मेधावियों में से 60 छात्र सरकारी स्कूलों से होंगे, जिससे यह पहल अधिक समावेशी बनती है। चयनित विद्यार्थियों में से 20 टॉपरों को स्कूटी, 80 को टैबलेट और 100 छात्रों को साइकिल देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। विधायक देवेंद्र कादियान ने बताया कि समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और युवाओं को आगे बढ़ने का हौसला देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है। इस बार आयोजन को भव्य बनाने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इन विद्यार्थियों की उपलब्धियों का सम्मान करें और उन्हें और ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करें।