मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ऑनलाइन नौकरी के नाम पर युवक से ठगे 5 लाख

ऑनलाइन नौकरी दिलवाने के नाम पर युवक से 5 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। ठगों ने फर्जी वेबसाइट, फर्जी दस्तावेज और नकली कंपनियों के नाम पर वारदात को अंजाम दिया। पीडि़त को जब नौकरी नहीं मिली तो...
Advertisement

ऑनलाइन नौकरी दिलवाने के नाम पर युवक से 5 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। ठगों ने फर्जी वेबसाइट, फर्जी दस्तावेज और नकली कंपनियों के नाम पर वारदात को अंजाम दिया। पीडि़त को जब नौकरी नहीं मिली तो ठगी का पता लग सका। जिस पर मामले से साइबर थाना पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सोनीपत निवासी गोपाल कृष्ण ने साइबर थाना में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया था कि 12 जुलाई को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाली महिला ने कहा कि वह जॉब कंसल्टेंसी फाइंड टू करियर डॉट कॉम से निकिता ठाकुर बोल रही हैं। उसने कहा कि उनके प्रोफाइल के अनुसार चार कंपनियों उन्हें नौकरी देने के लिए उपयुक्त मानती हैं। निकिता ने बताया कि इसके 5,950 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क लगेगा, जिसकी वैधता दो वर्ष बताई गई। इसके बाद जोसेफ डेनियल नामक व्यक्ति को उनका रिलेशनशिप मैनेजर बताकर बात कराई गई। उसने विभिन्न चरणों के साक्षात्कार, टेस्ट और एग्रीमेंट प्रक्रिया के नाम पर बार-बार राशि जमा करवाने को कहा। पीडि़त से कुल 9 बार में करीब 5 लाख रुपये विभिन्न बैंक खातों में जमा करवाए गए। पीडि़त के अनुसार ठगों ने उन्हें ब्लैकरॉक कंपनी के नाम पर फर्जी तरीके से टेलीफोन पर साक्षात्कार कराया गया। यहां तक कि टेक्निकल टेस्ट राउंड, सेलरी डिस्कशन पैनल और एम्प्लॉयमेंट एग्रीमेंट बॉन्ड के नाम पर भी पैसे ऐंठे गए। जब उन्होंने बार-बार ईमेल और कॉल के माध्यम से नौकरी के बारे में पूछा तो कंपनी के सभी नंबर बंद हो गए। बाद में उन्हें पता चला कि यह वेबसाइट, दस्तावेज और फर्जी फर्जी हैं और उनके साथ ठगी की गई। उन्होंने मामले को लेकर साइबर ठगी के लिए पुलिस की हेल्पलाइन 1930 पर जानकारी दी और ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। साइबर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisement
Advertisement
Show comments