हरियाणा-राजस्थान सीमा पर युवक की संदिग्ध पिटाई से मौत
पुलिस ने बताया गो तस्कर, परिजन बोले- सुनियोजित हत्या
हरियाणा-राजस्थान सीमा पर बुधवार सुबह एक सनसनीखेज घटना में नूंह जिले के लुहिंगा कला गांव निवासी जमील की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मानौता और भोरी गांवों के बीच कुछ लोगों ने उसकी मोटरसाइकिल रोककर पहले फावड़ी से सिर पर वार किया और फिर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। जमील की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि हमलावरों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया, हालांकि वे सादे कपड़ों में थे।
वहीं, हरियाणा और राजस्थान पुलिस के सूत्रों ने दावा किया कि जमील गो तस्करी में शामिल था और उस पर पहले भी कई मामले दर्ज थे। बताया जा रहा है कि घटना के समय वह प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहा था। हालांकि, परिजनों ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि यह ‘सुनियोजित हत्या’ है, जिसे मुखबिर की मिलीभगत से अंजाम दिया गया। उन्होंने शव लेने से इनकार करते हुए हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की।
एफएसएल टीम जांच में जुटी
शव को राजस्थान के पहाड़ी थाने भेजा गया है, जहां पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। एफएसएल टीम जांच में जुटी है और पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद सीमा क्षेत्र में तनाव फैल गया है। प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए निगरानी तेज कर दी गई है।