झज्जर में बाइक को वाहन ने मारी टक्कर, युवक की मौत
झज्जर में सड़क हादसे में उखलचना, कोट गांव निवासी रिंकू (32) की मौत हो गई। रिंकू, जो शहीद अंकुर शर्मा का छोटा भाई था, अपने साथी विकास के साथ बाइक पर झज्जर आया था। वापसी के दौरान झज्जर-गुरुग्राम मार्ग पर उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर चोटों के चलते रिंकू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने रिंकू के शव को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
परिजनों ने बताया कि रिंकू के बड़े भाई अंकुर शर्मा करीब सात वर्ष पहले जम्मू-कश्मीर में भारी हिमपात के दौरान ड्यूटी निभाते हुए शहीद हुए थे। रिंकू की सड़क हादसे में मौत की खबर से परिवार और पूरे गांव में मातम पसर गया है। जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना पुलिस को मिली थी। उन्होंने कहा कि आरोपी चालक की जल्द ही पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रिंकू अकेला घर में कमाने वाला था।
