युवा कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च
हरियाणा युवा कांग्रेस ने रविवार शाम को कैंडल मार्च निकालकर भाजपा सरकार में दलितों पर हो रहे लगातार अत्याचार और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की मौत के मामले में न्याय की मांग की। कैंडल मार्च का नेतृत्व प्रदेशाध्यक्ष निशित कटारिया ने किया। कैंडल मार्च सेक्टर-16ए सर्किट हाउस फरीदाबाद से शुरू होकर मुख्य सड़कों से होकर गुजरा। इसमें युवा कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में शामिल हुए। मार्च में शामिल युवा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर सरकार और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।
युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष निशित कटारिया ने कहा कि वाई. पूरन कुमार का मामला केवल एक व्यक्ति तक सीमित नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तक सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता की सुरक्षा और न्याय पर प्रश्न उठता है। दलित समुदाय लगातार उत्पीड़न और भेदभाव का सामना कर रहा है। सरकार को चाहिए कि इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें और पीडि़त परिवार को न्याय दिलाए।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और हरियाणा प्रभारी सत्यवान गहलोत ने कहा कि हम साफ संदेश देना चाहते हैं कि दलितों पर हो रहे अत्याचार और सरकारी लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा।
हरियाणा सह प्रभारी प्रियंका चिंडलिया ने कहा कि युवा कांग्रेस हमेशा दलित समुदाय और पीडि़त परिवारों के साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि वाई पूरन कुमार के परिवार को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है। अगर सरकार इस मामले में निष्पक्ष कदम नहीं उठाती, तो युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में आवाज बुलंद करेगी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कैंडल्स जलाकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने हाथों में लिए बैनर के जरिए यह संदेश दिया कि भ्रष्टाचार, भेदभाव और उत्पीड़न के खिलाफ समाज को सचेत रहना चाहिए।
कैंडल मार्च में फरीदाबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलजीत कौशिक प्रदेश उपाध्यक्ष गौतम पराग, जिलाध्यक्ष विकास दायमा, प्रदीप सैन, गौरव चौधरी, सेम अरोड़ा, इकबाल कुरैशी व फरीदाबाद के विभिन्न क्षेत्रों से आए युवा कार्यकर्ता और लोग शामिल हुए।