युवा कांग्रेस सदस्यों ने किया भाजपा सरकार का विरोध
भिवानी में युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन को बुधवार को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने शहर की सड़कों पर प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी पुराना बस स्टैंड से भीख मांगते हुए हुड्डा पार्क तक पहुंचे। उनके हाथों में झंडे-बैनर थे और वे सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे। इस अनूठे विरोध प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों पर असंतोष व्यक्त किया। प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव योगेंद्र सोनी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा और कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस अवसर पर योगेंद्र सोनी ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में किसान, नौजवान और दलित सर्वाधिक परेशान हैं। युवा डिग्री लेकर भी रोजगार के लिए भटक रहे हैं, किसान कर्ज और प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे हैं, जबकि दलित समाज के अधिकारों पर लगातार खतरा बना हुआ है।
इस प्रदर्शन में अरविंद यादव, अनिल कुमार, मनोज, राजेन्द्र, मोनू, योगेश, सुमित, चीकू, मोहित, राजकुमार सहित कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।