मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘वोट चोरी’ पर यूथ कांग्रेस का स्टीकर अभियान शुरू

मतदाता सूचियों में कथित धांधली और ‘वोट चोरी’ के आरोपों को लेकर यूथ कांग्रेस ने बुधवार को स्टीकर अभियान की शुरुआत की। यह अभियान सांसद दीपेंद्र हुड्डा के आवास से शुरू हुआ, जहां उन्होंने स्टीकर दिखाकर इसकी औपचारिक शुरुआत की।...
नयी दिल्ली में सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा वोट चोरी पर यूथ कांग्रेस का स्टीकर अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए। साथ हैं हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निशित कटारिया।-हप्र
Advertisement

मतदाता सूचियों में कथित धांधली और ‘वोट चोरी’ के आरोपों को लेकर यूथ कांग्रेस ने बुधवार को स्टीकर अभियान की शुरुआत की। यह अभियान सांसद दीपेंद्र हुड्डा के आवास से शुरू हुआ, जहां उन्होंने स्टीकर दिखाकर इसकी औपचारिक शुरुआत की। इस मौके पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया सहित बड़ी संख्या में नेता मौजूद रहे। दीपेंद्र हुड्डा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी पहले ही सबूतों के साथ ‘वोट चोरी’ की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन मुख्य चुनाव आयुक्त विपक्ष को धमकाकर भाजपा के पक्ष में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक और हरियाणा विधानसभा चुनावों में भी वोट चोरी हुई थी। दीपेंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से स्वतः संज्ञान लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त को पद से हटाने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में 65 लाख मतदाताओं को हटाने और महाराष्ट्र में 75 लाख नाम जोड़ने के पीछे भाजपा की भूमिका रही है। साथ ही दावा किया कि मैसूर लोकसभा सीट भाजपा ने वोट चोरी से जीती थी। प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया ने बताया कि दो लाख स्टीकर हरियाणा के जिलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, गलियों और वाहनों पर चिपकाए जाएंगे।

Advertisement
Advertisement