नाबालिग से रेप में युवक गिरफ्तार
बल्लभगढ़, 28 मई (निस)
नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में थाना छायंसा की टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 23 मई को एक लड़की ने थाना छायंसा में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि अक्तूबर 2022 को जब वह अपने खेत में जा रही थी, तब एक आरोपी युवक ने उसे कोल्ड ड्रिंक दी। जिसके बाद वह बेहोश हो गई। आरोप है कि युवक ने उसके साथ गलत काम किया और उसकी अश्लील फोटो विडियो बना ली। जिनको दिखाकर उसने कई बार लड़की के साथ गलत काम किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर थाना छायंसा में पोक्सो एक्ट व धमकी की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। थाना छायंसा की टीम ने यूपी के जिला गौतमबुद्ध नगर के गांव अलाउद्दीन निवासी मोनू को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी 10 वीं पास है। वह फरीदाबाद में रिश्तेदारी में रहता था। उसकी लड़की के साथ दोस्ती थी।