युवक गिरफ्तार, चोरी की 14 बाइक बरामद
नारनौल, 20 जून (हप्र)
वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 13 बाइक बरामद की गई हैं। गिरोह ने महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, राजस्थान और अन्य जगहों से बाइक चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया हुआ था। चोरी के आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। इस सम्बंध में डीएसपी हरदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 जून को थाना निजामपुर की पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ दो आरोपियों साहिल वासी निजामपुर और नवीन वासी ढाणी गरकटा तन बायल को गिरफ्तार किया था। आरोपी चोरी की बाइक का प्रयोग कर रहे थे, जो सितंबर 2024 में महेंद्रगढ़ रोड नारनौल पॉवर हाउस से चोरी हुई थी। आरोपियों ने मोटर साइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई हुई थी, जिसका असल नंबर कुछ ओर था। आरोपियों अलग-अलग पूछताछ करने पर साहिल ने बताया था कि मोटर साइकिल चोरी की है और वह उसके दोस्त से लाया था और बाइक पर उसके दोस्त नवीन की मोटर साइकिल की नंबर प्लेट लगाकर चला रहे थे, ताकि पकड़े न जाए। आरोपियों के खिलाफ थाना निजामपुर में मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए नारनौल की पुलिस टीम ने रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपित साहिल से 13 ओर चोरी की बाइक बरामद की हैं। जिन्हें आरोपी ने शहर नारनौल के अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी किया था। आरोपी ने बायल की पहाडिय़ों में चोरी की बाइक खड़ी की हुई थी, जिन्हें पूछताछ में सीआईए टीम ने बरामद कर लिया है। आरोपी से काफी वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है।