Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीवरेज की सफाई के दौरान युवक की मौत, परिवार ने मांगा मुआवज़ा

सीवर चैंबर में सफाई के दौरान दम घुटने से हो रही मौत का सिलसिला फरीदाबाद में अभी भी जारी है। आज यहां मुजेसर क्षेत्र में सीवरेज की सफाई कर रहे मलविन्द्र की मौत हो गई। आनन-फानन में साथियों ने उसे...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सीवर चैंबर में सफाई के दौरान दम घुटने से हो रही मौत का सिलसिला फरीदाबाद में अभी भी जारी है। आज यहां मुजेसर क्षेत्र में सीवरेज की सफाई कर रहे मलविन्द्र की मौत हो गई। आनन-फानन में साथियों ने उसे नीलम-बाटा रोड स्थित अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। नगर निगम सीवरमैन यूनियन के प्रधान अनूप चिण्डालिया ने बताया कि मृतक मलविन्द्र अविवाहित था और मूल रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी था। वह फरीदाबाद में पिछले करीब नौ साल से रह रहा था और वर्तमान में सारन इलाके में किराये पर अकेले रहता था। उसका परिवार फिलहाल दिल्ली में रह रहा है।

बताया गया कि मलविन्द्र कांट्रेक्ट पर कार्यरत था और सीवर की सफाई का छह-सात साल का अनुभव रखता था। यूनियन ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सीवरमैन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर लापरवाही बरती जाती है, जिसके कारण अक्सर जानलेवा हादसे हो जाते हैं। यूनियन ने मृतक परिवार को 50 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

Advertisement

Advertisement
×