मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘अपनी सभ्यता, संस्कृति से विमुख न हो युवा पीढ़ी’

गुरुग्राम, 12 जुलाई (हप्र) हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी ने युवा पीढ़ी को संस्कारों की शिक्षा देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर अपनी सभ्यता, संस्कृति, संस्कारों, तीज-त्योहारों, ग्रंथों से जुड़ा रहना चाहिए। विमुख नहीं होना चाहिए।...
गुरुग्राम में बुधवार को सेक्टर -56 में हनुमान चालीसा पाठ के दौरान भक्तों के बीच झूमते हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी । - हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 12 जुलाई (हप्र)

हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी ने युवा पीढ़ी को संस्कारों की शिक्षा देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर अपनी सभ्यता, संस्कृति, संस्कारों, तीज-त्योहारों, ग्रंथों से जुड़ा रहना चाहिए। विमुख नहीं होना चाहिए। हमारी सनातन संस्कृति सबसे बेहतर है। भक्ति भाव रखकर हमें अपने आपको धर्म-कर्म से जोड़कर रखना चाहिए।

Advertisement

यह बात उन्होंने श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर-56 में हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन के दौरान कही।

हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम में 175 लोगों ने 22 बार श्री हनुमान चालीसा के पाठ का पठन किया। यहां के अलावा जामपुर शिव मंदिर, ईस्ट ऑफ कैलाश में 40 लोगों ने 5-5 बार पाठ किया। फ्लायर पार्क सुशान्त लोक फेज-1 में 20 लोगों ने 5-5 बार पाठ किया। अब तक हनुमान चालीस पाठ की कुल संख्या 2 लाख 32 हजार 965 पार कर गई। आयोजन में ओमप्रकाश कथूरिया डा. परमेश्वर अरोड़ा ने भी इसमें शिरकत की। सुरेंद्र कुमार खुल्लर, गजेंद्र गोंसाईं ने चालीसा का संगीतमयी पाठ किया।

Advertisement
Tags :
‘अपनीपीढ़ी’विमुखसभ्यतासंस्कृति
Show comments