मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

करंट लगने से युवा किसान की मौत

जिले के गांव माजरा खुर्द में सोमवार को खेत में काम करते समय एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में गांव माजरा खुर्द निवासी 27 वर्षीय भूपेंद्र पुत्र रणवीर की हाई टेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से...
Advertisement

जिले के गांव माजरा खुर्द में सोमवार को खेत में काम करते समय एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में गांव माजरा खुर्द निवासी 27 वर्षीय भूपेंद्र पुत्र रणवीर की हाई टेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भूपेंद्र खेत में फव्वारे की पाइप लाइन बदल रहा था। इसी दौरान उसके हाथ में पकड़ी लोहे की पाइप ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से टकरा गई, जिसके कारण करंट लगते ही भूपेंद्र मौके पर गिर पड़ा। परिजन और ग्रामीण उसे महेंद्रगढ़ के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंची और परिजनों के बयान के आधार पर इकतफाकिया कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक भूपेंद्र परिवार का इकलौता कमाने वाला था। वह खेती बाड़ी करता था और अपने पीछे पत्नी, पांच साल का बेटा और तीन साल की बेटी छोड़ गया है।

Advertisement
Advertisement