जिले के गांव कंवाली स्थित शहीद रामस्वरूप राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव का उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र यादव ने किया। जाटूसाना बीईओ अरविंद यादव की अध्यक्षता तथा नाहड़ बीईओ डाॅ. राजेंद्र सिंह यादव के विशिष्टातिथ्य में आयोजित
उत्सव के उद्घाटन सत्र में मेजबान विद्यालय के प्राचार्य अनिल यादव ने स्वागताध्यक्ष की भूमिका निभाई। पहले दिन आयोजित जूनियर वर्ग की चार प्रतियोगिताओं में नन्हें कलाकारों ने अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाते हुए सभी का मन मोह लिया। समूह लोकनृत्य, एकल लोकनृत्य, स्किट तथा रागिनी में जिले के पीएमश्री स्कूलों का दबदबा रहा। जिला नोडल अधिकारी अशोक नामवाल ने कहा कि सोलो फोक डांस में जहां पीएमश्री रावमावि बावल, पीएमश्री राकवमावि रेवाड़ी, रावमावि हांसाका, पीएमश्री राजकीय कन्या हाई स्कूल गुडिय़ानी के स्कूलों की टीमों ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार अर्जित किये। वहीं ग्रुप फोक डांस में रावमावि हांसाका, पीएमश्री कन्या रेवाड़ी, पीएमश्री बावल तथा रावमावि डीजीपुरा की टीमों ने बाजी मारी। स्किट में पीएम श्री बीकेपुर, पीएमश्री बावल,रावमावि संगवाड़ी तथा रामावि खालेटा की टीमें विजेता रहीं। रागिनी में पीएमश्री बीकेपुर ने प्रथम,हांसाका ने द्वितीय,पीएमश्री बावल तृतीय व डीजीपुरा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया के निर्देशन में इस उत्सव का संचालन संयोजन प्राध्यापिका गीता यादव, सीमा यादव, सुधीर यादव, चंद्र प्रकाश, सोनिया, पूनम यादव व सरिता ने किया। निर्णायक मंडल में प्रकाश मालिक, प्रो. सुनील पंवार,पूजा, विनय, रुबिया भारती, अनूप कुमार, डॉ. बलराम यादव, डॉ. आकाश शर्मा, डॉ. रामनिवास, मनोज कुमार, सतीश मस्तान तथा लोकेश शामिल थे। जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र यादव ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर हसला के राज्य प्रधान सतपाल सिंधु, रविंद्र यादव भाकली, मनोज मसानी, डाॅ. हरिप्रकाश, डाॅ. विनोद, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से अलंकृत सत्यपाल सिंह, डाॅ. विजेंद्र सिंह, संजय डाबला आदि उपस्थित रहे।