योगेश हत्याकांड का दूसरा आरोपी गिरफ्तार
चौकी गढ़ी बोलनी पुलिस ने गांव बोलनी निवासी योगेश हत्याकांड में शामिल दूसरे आरोपी सुमित उर्फ कालिया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गांव के रामकिशन की...
Advertisement
चौकी गढ़ी बोलनी पुलिस ने गांव बोलनी निवासी योगेश हत्याकांड में शामिल दूसरे आरोपी सुमित उर्फ कालिया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गांव के रामकिशन की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था कि 28 अगस्त की रात स्कूल के पास योगेश पर फरसे और डंडों से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पहले ही आरोपी देवेंद्र उर्फ भूरिया को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में भूरिया ने बताया था कि शराब पीने के दौरान विवाद हुआ और उन्होंने मिलकर योगेश पर हमला कर दिया। पुलिस अब फरार अन्य आरोपी की तलाश में जुटी है।
Advertisement
Advertisement