योग विद्या आज भी प्रासंगिक : विधायक मदान
गोहाना (सोनीपत), 21 जून (हप्र)विधायक निखिल मदान ने कहा कि योग हमारी प्राचीनतम विद्या है, जिसे हम भूलने लगे थे, लेकिन प्रधानमंत्री के प्रयासों से पुन: योग के प्रति जागरूकता की अलख जगी है। योग हमारी संस्कृति से जुड़ा है। भारतीय जीवन शैली में योग अनिवार्य अंग के रूप में रहा है। विधायक मदान योग दिवस पर शहीद मदन लाल ढींगडा पार्क में योग दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से योग दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री ने विश्वभर में योग का प्रचार किया है, जिनके प्रयासों से विश्वस्तर पर योग को स्वीकार्यता मिली है। उन्होंने लोगों का आह्वïन किया कि वे योग को नियमित रूप से अपनी दिनचर्या में अपनायें। यह एक दिन करके छोड़ देने की चीज नहीं है। यदि हम रोजाना योग करेंगे तो खुद को बीमारियों से दूर रख सकते हैं। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोहाना बिजेंद्र मलिक, एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय व कुलदीप वत्स मौजूद रहे।