योग खिलाड़ी संदीप आर्य को किया सम्मानित
जींद (जुलाना), 8 जुलाई (हप्र)
जुलाना कस्बे के पुराने बस स्टैंड पर योग खिलाड़ी संदीप आर्य के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संदीप आर्य ने लगातार 37 घंटे तक सूर्य नमस्कार कर रिकॉर्ड बनाया। संदीप आर्य का रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज किया गया है। कार्यक्रम में वेद प्रचार सभा और भारत विकास परिषद द्वारा संदीप आर्य को सम्मानित किया गया। संदीप आर्य ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को एक नई पहचान दिलाने का काम किया हैै। योग हमारे पूर्वजों की पहचान है। आदिकाल से ही हमारे पूर्वज योग का महत्व बताते रहे हैं। वेद प्रचार सभा जुलाना के अध्यक्ष वीरेंद्र आर्य ने कहा कि योग करने से कई तरह की बीमारियां कट जाती हैं और शरीर पहले के मुकाबले और अधिक स्वस्थ बनता है। युवाओं को चाहिए कि वो नशे से दूूर होकर योग की ओर अग्रसर हों और योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।