Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

योग युक्त-नशामुक्त युवा बनाएंगे विकसित और आत्मनिर्भर भारत : गौरव गौतम

पलवल, 21 जून (हप्र) जिला में जिला प्रशासन की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में शनिवार को जिला और खंड स्तर पर 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पलवल, 21 जून (हप्र)

जिला में जिला प्रशासन की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में शनिवार को जिला और खंड स्तर पर 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम मुख्यातिथि रहे। इस अवसर पर विशाखापट्टनम और कुरुक्षेत्र से प्रमुख योग कार्यक्रमाें का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, पूर्व मंत्री जगदीश नायर, डॉ. हरेंद्र राणा, वीरपाल दीक्षित, उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, एसपी वरुण सिंगला, एसडीएम ज्योति, सीटीएम अप्रतिम सिंह, डीएमसी मनीषा शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों, जिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारियों व आमजन के साथ मिलकर योग क्रियाएं और योगासान किए। आमजन नागरिकों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रोटोकॉल अनुसार योगाभ्यास किया। इसके उपरांत खेल राज्य मंत्री ने स्टेडियम परिसर में हरित योग (पौधारोपण) करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। जिला आयुष अधिकारी डा. संजीव कुमार तोमर ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर देश बनाने के सपने को साकार करने में योग युक्त-नशामुक्त हरियाणा के युवाओं की अहम भूमिका रहेगी। हम सभी को मिलकर योग युक्त-नशा मुक्त हरियाणा का निर्माण करना होगा।

Advertisement

Advertisement
×