योग स्वस्थ जीवन का आधार : सावित्री जिंदल
हिसार, 21 जून (हप्र)11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तर पर स्थानीय महाबीर स्टेडियम में शनिवार को आयुष विभाग, हरियाणा योग आयोग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में हिसार विधायक सावित्री जिंदल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े और अपना संदेश दिया। सावित्री जिंदल ने कहा कि योग स्वस्थ जीवन के आधार के साथ-साथ सशक्त राष्ट्र की पहचान भी है। इस अवसर पर उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा, भाजपा जिलाध्यक्ष आशा खेदड़, संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल सिंह, नगराधीश हरिराम, सीईओ जिला परिषद हरबीर सिंह, सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चों एवं आमजन ने योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया।