योग जीवन जीने और स्वस्थ रहने की अनूठी कला : विपुल गोयल
बल्लभगढ़, 21 जून (निस)
तिगांव अनाज मंडी में शनिवार को खंड स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्यातिथि दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने उपस्थितजनों को योग युक्त हरियाणा-नशा मुक्त हरियाणा की शपथ दिलाई। उन्होंने योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित मैराथन में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। उन्होंने दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी प्राचीन पद्दति योग को नए रूप में जनजागरण करके, देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में पहुंचाने का काम किया है। आज पीएम नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 18 से 20 घन्टे जनसेवा से जुड़े कार्य कर रहे हैं। योग दिवस कार्यक्रम में प्रोटोकॉल अनुरूप योगभ्यास के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के संबोधन का सीधा प्रसारण भी किया, जिसे योग साधकों ने ध्यान पूर्वक सुना। इस अवसर पर एचएसवीपी के संपदा अधिकारी नवीन कुमार, नायब तहसीलदार तिगांव जयप्रकाश, विक्रम सरपंच, पवन सरपंच, चांदपुर के सरपंच सूरजमल, वेद सरपंच, मंडल संयोजक गिरिराज त्यागी, मंडल अध्यक्ष पवन नागर, आयुष विभाग से डॉ शिवदत्त कौशिक, डॉ जयनारायण शर्मा, डॉ. मोना सचदेवा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।