ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

होडल में 3 अवैध कॉलोनियों में हो रहे निर्माण पर चला पीला पंजा

जिला नगर योजनाकार द्वारा होडल में 3 अवैध कॉलोनियों में चल रहे अवैध निर्माण पर पीला पंजा चलाया। विभाग द्वारा 8 एकड़ में काटी जा रही कॉलोनी पुन्हाना रोड पर 4 एकड़, कॉलोनी पुन्हाना रोड पर 2 एकड, व कॉलोनी...
Advertisement
जिला नगर योजनाकार द्वारा होडल में 3 अवैध कॉलोनियों में चल रहे अवैध निर्माण पर पीला पंजा चलाया। विभाग द्वारा 8 एकड़ में काटी जा रही कॉलोनी पुन्हाना रोड पर 4 एकड़, कॉलोनी पुन्हाना रोड पर 2 एकड, व कॉलोनी पुन्हाना रोड पर 2 एकड में पनप रही अवैध कॉलोनियों में 20 डीपीसी, 500 आरएमटी. बाउंड्रीवॉल, 5 स्ट्रक्चर को तोड़ने के लिए सरकार के आदेश व नियमानुसार तोडफ़ोड़ की कार्यवाही अमल में लाई गई। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं फील्ड स्टाफ व पुलिस बल मौजूद थे।

जिला नगर योजनाकार अनिल मलिक ने बताया कि विभाग द्वारा की जा रही तोड़फोड़ में और सख्ती बरती जायेगी, ताकि अवैध कॉलोनी काटने व उसमें निर्माण करने वाले मंसूबे पुरे न हो सकें। यहां यह भी बताया जाता है कि सभी अवैध कॉलोनियों में जन साधारण को जागरूक करने के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगाये जा चुके है।

Advertisement

उन्होंने आम जनता से अनुरोध है कि अवैध कॉलोनियों में भू माफियाओं के बहकावे में आकर प्लाॅट ना खरीदें व अपनी मेहनत की कमाई को बर्बाद ना होने दें। अवैध कॉलोनियों में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती है। विभाग की इस कार्रवाई पर नागरिकों का कहना है कि जब प्रॉपर्टी डीलरों के द्वारा अवैध कॉलोनिया काटी जाती है।

उनमें चारदीवारी की जाती है तथा कई कॉलोनियों में तो बाकायदा होडल तहसील में रजिस्टयां तक भी की गई है तब प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है। अगर शुरुआत में इन पर कार्रवाई अमल में लाई जाए और अवैध कॉलोनियों में होने वाली रजिस्ट्रियों पर रोक लगाई जाए तो अवैध कॉलोनीयों को काटने से रोका जा सकता है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi News