ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध प्रतिष्ठानों पर चला पीला पंजा

गुरुग्राम, 2 अप्रैल (हप्र) गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) द्वारा आज सेक्टर-69 में संयुक्त रूप से अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया गया। जीएमडीए ने इस वर्ष की शुरुआत में एसपीआर के करीब 60 एकड़ से...
रेवाड़ी के गांव लालपुर में अवैध निर्माण को ध्वस्त करती डीटीपी की जेसीबी।-हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 2 अप्रैल (हप्र)

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) द्वारा आज सेक्टर-69 में संयुक्त रूप से अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया गया। जीएमडीए ने इस वर्ष की शुरुआत में एसपीआर के करीब 60 एकड़ से अधिक ग्रीन बेल्ट को साफ कर दिया था और इस क्षेत्र की नियमित निगरानी भी की जा रही है। गुरुग्राम में अतिक्रमण हटाने के नोडल अधिकारी और डीटीपी जीएमडीए आर.एस. बाठ और डीटीपी जीएमडीए ने जीएमडीए के इंर्फोसमेंट विंग, एमसीजी अधिकारियों के साथ सेक्टर 69 में अवैध अतिक्रमण पर फिर से कार्रवाई की। इस अभियान के दौरान करीब 50 से अधिक पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

Advertisement

आगे की कार्रवाही करते हुए डीटीपी जीएमडीए और एमसीजी के अधिकारियों ने लगभग 2 रेस्टोरेंट, 1 कार्यालय परिसर, 2 कार वॉशिंग क्षेत्र और 2 कार पॉलिश की दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। ये दुकानें और प्रतिष्ठान जीएमडीए के अधिकार क्षेत्र में सर्विस रोड पर बिना किसी उचित अनुमति के बनाए गए थे। एमसीजी के अधिकारियों ने इन उल्लंघनकर्ताओं को नोटिस भी जारी किए थे और जीएमडीए द्वारा आज के अक्रिमण अभियान में उन्हें हटाने में समन्वय किया था। यह भी पाया गया कि 3-4 बंजारे उस क्षेत्र पर पुनः कब्जा कर चुके हैं, जिसे पहले अतिक्रमण मुक्त किया गया था और इस अभियान के दौरान उनके अनधिकृत आवास को भी हटा दिया गया। गुरुग्राम में अतिक्रमण हटाने के नोडल अधिकारी और डीटीपी जीएमडीए, श्री आर.एस. बाठ ने कहा कि ऐसे कई संयुक्त अभियान चलाए जाएंगे।

5 एकड़ में विकसित अवैध निर्माण ढहाये

रेवाड़ी (हप्र) : जिला नगर योजनाकार द्वारा बुधवार को जिला के गांव लालपुर में अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया किया। जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार अधिकारी मनदीप सिंह सिहाग ने कहा कि लालपुर में 5 एकड़ भूखंड पर लोगों द्वारा अवैध निर्माण किये जा रहे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंच कब्जाधारियों को कब्जा हटाने के आदेश दिये गए थे। लेकिन जब उन्होंने तय समय में कब्जा नहीं हटाया गया तो तोडफ़ोड़ की कार्यवाही की गई। उन्होंने कहा कि यहां 33 डीपीसी, 17 चारदीवारी व 9 अवैध निर्माण तोड़े गए हैं। इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

Advertisement