दो गांवों में अवैध निर्माण पर चला पीला पंजा
जिला प्रशासन द्वारा गांव भैयापुर व बोहर गांव में अवैध कालोनियों में किए जा रहे निर्माण कार्याे पर जिला प्रशासन ने पीला पंजा चलाया। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल भी मौके पर...
Advertisement
जिला प्रशासन द्वारा गांव भैयापुर व बोहर गांव में अवैध कालोनियों में किए जा रहे निर्माण कार्याे पर जिला प्रशासन ने पीला पंजा चलाया। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा। डीसी सचिन गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा रोहतक नियंत्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध रूप से किये जा रहे निर्माणों कालोनियों को गिराने का अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत वीरवार को गांव भैयापुर व बोहर में लगभग 11.5 एकड़ भूमि में विकसित की जा रही 3 अवैध कॉलोनियों में 5 नींव, डब्ल्यूबीएम रोड, कच्चा रोड नेटवर्क, इंटरलॉक टाइल रोड़, सीवरेज नेटवर्क तथा दो अवैध निर्माण को तोड़ा गया। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि वे अपने जीवन की कमाई को अवैध निर्माण या कॉलोनी में निवेश न करे।
Advertisement
Advertisement
×

