3111 कलशों के साथ निकाली यात्रा
शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन रविवार को टाइगर क्लब परिवार द्वारा आयोजित 22वां विशाल दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से शुरू हुआ। इस अवसर पर शहर की सड़कों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा, जब मां चामुंडा देवी मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में 3111 महिलाओं ने भाग लेकर धार्मिक माहौल को और भव्य बना दिया।
क्लब परिवार ने इस बार 3100 महिलाओं द्वारा कलश उठवाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन यह संख्या बढ़कर 3111 तक पहुंच गई। कलश यात्रा मां चामुंडा देवी मंदिर से शुरू होकर आजाद चौक, मानक चौक और पुल बाजार होते हुए पुरानी कचहरी मैदान में पहुंची। रास्ते भर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह फूलों की वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। कलश यात्रा से पूर्व महोत्सव पुरोहित नारायण शास्त्री ने मुख्य यजमान पवन यादव व उनकी पत्नी मुकेश यादव तथा मुख्य यजमान संजय सैनी व उनकी पत्नी भारती सैनी से पूजन करवाई। विकास जांगिड़ द्वारा प्रस्तुत मां अन्नपूर्णा के भजनों ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। क्लब प्रधान राकेश यादव ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की व्यवस्था में क्लब के सचिव नरेंद्र बंसी, संरक्षक संजय सैनी, वरिष्ठ उपप्रधान सुरेंद्र यादव,
उपप्रधान राजेश सैनी, संयोजक प्रवीण यादव, सह संयोजक विश्वास एडवोकेट, सुनील शर्मा, रवि खन्ना, ललित सैनी और कलश यात्रा प्रमुख टीटू सोनी की भूमिका रही।