ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जींद की यशोदा ने राष्ट्रीय सिविल सर्विसेज में जीते 2 गोल्ड मेडल

खेल विभाग की ओर से चंडीगढ़ में आयोजित हुई योगासन चैंपियनशिप
पदक विजेता जींद की टीचर यशोदा
Advertisement

जींद, 9 मार्च (हप्र)

खेल विभाग द्वारा आयोजित ऑल इंडिया सर्विसेज योगासन चैंपियनशिप-2025 में जींद के सरकारी स्कूल की कैमिस्ट्री टीचर यशोदा आर्या ने 2 गोल्ड जीत कर जींद का नाम रोशन किया है। 40 से 50 आयु वर्ग में भाग लेते हुए यशोदा ने ट्रेडिशनल और रिदमिक पेयर इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया। प्रतियोगिता में देश भर से 350 महिला-पुरुष भाग ले रहे थे। ओवरलऑल ट्राफी भी हरियाणा के नाम रही। यशोदा आर्या ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में हरियाणा के 10 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल आया है।

Advertisement

चंडीगढ़ के सेक्टर-42 के स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स में ऑल इंडिया सर्विसेज योगासन चैंपियनशिप-2025 का आयोजन किया गया। इसमें सरकारी विभागों के कर्मचारियों ने दमखम दिखाया। जींद के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कैमिस्ट्री टीचर यशोदा ने ट्रेडिशनल में गोल्ड जीता। इसके बाद रिदमिक पेयर में गुरुग्राम की निधि के साथ मिलकर पेयरिंग में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यशोदा की जीत पर जींद की जिला शिक्षा अधिकारी सुमित्रा ने उन्हें बधाई दी। प्रतियोगिता में डिप्टी डायरेक्टर योगा कोच लख्मीपंत, योगा ऑफिसर हिसार मनोज कोच व हरमेश कोच साथ रहे। वहीं प्रतियोगिता में पुरुषों के वर्ग में जुलाना के शामलो कलां के प्राचार्य शिवनारायण और एबीआरसी बलराज ने 50 से ज्यादा आयु वर्ग में भाग लेते हुए सिल्वर मेडल जीता।

पिता को ही गुरु बना सीखा योग, अब तक 12 गोल्ड मेडल जीत चुकीं

यशोदा आर्या 8 साल की उम्र से ही योगा का अभ्यास कर रही हैं। यशोदा ने पिता जोरा सिंह आर्य को ही गुरु माना और योग का अभ्यास शुरू किया। डिवाइन योगा केयर संचालक जोरा सिंह के निर्देशन में अपनी मेहनत के दम पर यशोदा अब तक नेशनल लेवल पर 12 गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। पिछले साल हुए खेलों में भी रिदमिक पेयर और आर्टिस्टिक सोलो में सिल्वर और ब्रान्ज मेडल जीता था। इस बार सिल्वर और ब्रान्ज को गोल्ड में बदलने का काम किया। यशोदा ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में भी 5 गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। इसके अलावा नेशनल लेवल की फेडरेशन प्रतियोगिताओं में भी यशोदा के 5 मेडल हैं। यशोदा वर्तमान में जींद के अर्बन एस्टेट स्थित डिवाइन योगा पर प्रेक्टिस करती हैं और बच्चों को योग सीखाती हैं।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news