यशित को स्कॉटलैंड की एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी में पीएचडी प्रोग्राम के लिए मिली छात्रवृत्ति
सोनीपत, 7 जुलाई (हप्र)मॉडल टाउन निवासी यशित वर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। उन्हें स्कॉटलैंड की विश्वप्रसिद्ध एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी में पूर्ण वित्तपोषित पीएचडी प्रोग्राम के लिए छात्रवृत्ति प्राप्त हुई है। यशित अपनी पीएचडी के...
सोनीपत, 7 जुलाई (हप्र)मॉडल टाउन निवासी यशित वर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। उन्हें स्कॉटलैंड की विश्वप्रसिद्ध एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी में पूर्ण वित्तपोषित पीएचडी प्रोग्राम के लिए छात्रवृत्ति प्राप्त हुई है।
यशित अपनी पीएचडी के दौरान जीव भौतिकी के क्षेत्र में अनुसंधान करेंगे, जो जीवन की मूलभूत प्रक्रियाओं को भौतिक विज्ञान की दृष्टि से समझने का प्रयास करता है। इस से पहले भी यशित ने वर्ष 2022 में आईआईटी बॉम्बे की प्रतिष्ठित आईआईटी-जैम परीक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया था। बाद में आईआईटी बॉम्बे से स्नातकोत्तर की डिग्री ग्रहण की। उन्होंने अपनी स्नातक कि डिग्री दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से व बारहवीं कक्षा सोनीपत के हिंदू विद्यापीठ से उत्तीर्ण की थी।
यशित ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और दोस्तों को दिया है जिनका मार्गदर्शन, विश्वास और प्रेरणा उनके हर कदम पर साथ रही। उनकी यह सफलता आने वाली युवा पीढ़ी के लिए एक मिसाल बनेगी।

