साइंस क्विज प्रतियोगिता में यदुवंशी स्कूल नारनौल प्रथम
स्थानीय यदुवंशी शिक्षा निकेतन में शुक्रवार को अंतर-विद्यालयीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता-2025 का आयोजन हुआ। इस मौके पर कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा और ज्ञान का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में यदुवंशी स्कूल नारनौल, थनवास और सोहली के विद्यार्थियों की टीमें शामिल हुईं।
कक्षा 9वीं व 10वीं वर्ग में यदुवंशी स्कूल नारनौल के दिव्यांशु, ध्रूव, अंशिका, इशिका मित्तल, मुस्कान व खुशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर यदुवंशी स्कूल थनवास के मिहिर, पारुल, नियति, ईशान, निशु व कानिका रहे जबकि तृतीय स्थान यदुवंशी स्कूल सोहली के जीविका, योगिता, हिमांशु, शिवानी, राधिका व तनिष्क को मिला। वहीं, कक्षा 11वीं व 12वीं वर्ग में भी यदुवंशी स्कूल नारनौल ने बाजी मारी। यहां कशिश, कनिका, हिमांशु, नम्रता, जीवन यादव व तक्षित ने प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय स्थान पर यदुवंशी स्कूल सोहली व तृतीय स्थान पर यदुवंशी स्कूल थनवास के विद्यार्थी रहे। प्रतियोगिता के विजेताओं को विद्यालय प्राचार्य नरेश यादव, निदेशक सुरेश यादव और तनीष राव ने स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर यदुवंशी ग्रुप के चेयरमैन राव बहादुर सिंह ने कहा कि समूह में लगातार इस प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई जाती हैं ताकि छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि और शोध भावना विकसित हो सके। उन्होंने कहा कि ये आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, टीम भावना और प्रतिस्पर्धात्मकता को प्रोत्साहित करने के साथ ही उनके ज्ञानवर्धन का भी साधन बनते हैं।