Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

यदुवंशी समाज ने ‘120 बहादुर’ फिल्म के नाम पर जताया रोष, बैठक की

खेड़की दौला टोल प्लाजा स्थित अहीर रेजीमेंट धरना स्थल पर यदुवंशी समाज की विशाल महापंचायत आयोजित की गई। इस महापंचायत का उद्देश्य निर्देशक रजनीश घई और निर्माता फरहान अख्तर द्वारा बनाई जा रही फिल्म “120 बहादुर” के शीर्षक पर विरोध...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
खेड़की दौला टोल प्लाजा पर रविवार को यदुवंशी समाज की बैठक में पहुंचे लोग। हप्र
Advertisement

खेड़की दौला टोल प्लाजा स्थित अहीर रेजीमेंट धरना स्थल पर यदुवंशी समाज की विशाल महापंचायत आयोजित की गई। इस महापंचायत का उद्देश्य निर्देशक रजनीश घई और निर्माता फरहान अख्तर द्वारा बनाई जा रही फिल्म “120 बहादुर” के शीर्षक पर विरोध दर्ज कराना था। यदुवंशी समाज ने यह स्पष्ट कहा कि 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेज़ांगला की ऐतिहासिक लड़ाई में शौर्य दिखाने वाले 13 कुमाऊँ बटालियन को सरकार द्वारा “वीर अहीर” की उपाधि प्रदान की गई थी।

अतः फिल्म का शीर्षक 120 वीर अहीर होना चाहिए। “120 बहादुर” शीर्षक न केवल 114 वीर शहीदों का अपमान है, बल्कि युद्ध इतिहास की तुलना में भी यह अनुचित और अस्वीकार्य है। महापंचायत में भारी संख्या में यदुवंशी समाज के लोग उपस्थित हुए और उन्होंने निर्माताओं की इस अनदेखी पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। फिल्म के 21 नवंबर को आधिकारिक प्रदर्शन से पहले इसे शहीदों के परिवारों और समाज के प्रतिनिधियों को दिखाया जाए। इस दौरान कर्नल चंदू लाल, डॉ. टी.सी. राव, कर्नल महाबीर यादव, कमांडर वीपी यादव, मेजर एस.एन. यादव, वेद यादव, साध्‍वी पुष्‍पा शास्‍त्री, अरुण यादव, सोचन सरपंच (शिकोहपुर), सतीश पार्षद (नवादा), रविंद्र फौजी (खोह), धर्मपाल यादव (नाहरपुर), राजबीर यादव (सरपंच, बाघन की), धर्म सिंह नंबरदार (बादशाहपुर), देवेंद्र प्रधान (सुरहेड़ा), रामअवतार प्रधान (यादव महासभा झज्‍जर), अभय राम यादव (यादव महासभा अध्‍यक्ष महेन्‍द्रगढ़), सचिन यादव (गढ़ी) आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
×