Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एक्सईएन खेत में जाकर करेंगे खाल विवाद की जांच

समाधान शिविर में उपायुक्त अनीश यादव ने की जन समस्याओं की सुनवाई
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
हिसार, 30 जून (हप्र)

उपायुक्त अनीश यादव ने जिला सभागार में आयोजित समाधान शिविर में विभिन्न समस्याओं की सुनवाई की। शिविर में आए नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

Advertisement

इस दौरान गांव खरक पूनिया निवासी सतबीर व खरकड़ा निवासी राकेश ने सिंचाई के खाल के संबंध में अपनी शिकायत दी। उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के एक्सईएन को निर्देश दिए कि वह मौके का निरीक्षण कर दोनों मामलों की निष्पक्ष जांच करें और शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। इसी प्रकार दयानंद कॉलोनी के निवासियों ने जिंदल चौक से लेकर आईटीआई चौक तक हुए अतिक्रमण की शिकायत की। इस पर उपायुक्त ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मौके की जांच करें और आवश्यक कार्रवाई करें। आजाद नगर निवासी दलीप सिंह ने कॉलोनी में मकानों के बाहर बने रैंप को हटवाने की मांग रखी, वहीं ढाणी श्यामलाल निवासी संदीप गोयल ने भवन के आगे किए गए अतिक्रमण को हटवाने की शिकायत की। उपायुक्त ने दोनों मामलों में नगर निगम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गांव भेरिया के ग्रामीणों ने अपनी जमीन पर अवैध कब्जा होने की शिकायत उपायुक्त के समक्ष रखी। इस पर उपायुक्त अनीश यादव ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी हिसार को मौके पर जाकर स्थिति की जांच करने और नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा, नगराधीश हरिराम, एसडीएम ज्योति मित्तल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
×