Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बिजली पेंशनर्स की मांगों को लेकर एक्सईएन ने दिया आश्वासन

हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन फरीदाबाद की मांग पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के कार्यकारी अभियंता ऑपरेशन बल्लबगढ़ द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में बिजली पेंशनर्स, फैमिली पेंशनर्स व उनके आश्रितों का डेटा उनको मिलने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन फरीदाबाद की मांग पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के कार्यकारी अभियंता ऑपरेशन बल्लबगढ़ द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में बिजली पेंशनर्स, फैमिली पेंशनर्स व उनके आश्रितों का डेटा उनको मिलने वाली चिकित्सा सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के एनआईसी पोर्टल पर अपलोड करवाने की मांग की गई ताकि पेंशनर्स को हरियाणा सरकार के पैनल पर उपलब्ध हॉस्पिटलों में इलाज करवाते वक्त कोई परेशानी न हो। इसी कड़ी में पेंशनर्स को 15 साल का समय पूरा करने पर कम्युटेशन रिकवरी को रोक कर पेंशन में जोड़ने का नियम है परन्तु महकमे द्वारा समय पर कम्युटेशन रिकवरी न तो बंद की जा रही हैं और न ही पेंशनर्स के खाते में बहाल की जा रही हैं। इससे पेंशनर्स को वित्तीय परेशानी का खामियाजा भुगतना पड़ता है। कम्युटेशन रिकवरी को समय पर रीस्टोर करने की जरूरत है। इसी तरह एसोसिएशन द्वारा पेंशनर्स को पति-पत्नी के जॉइंट फोटो के साथ पेंशन भुगतान आदेश बुक देने की मांग भी की जा रही है। ताकि पेंशनर्स को उनकी पहचान करवाने में कोई दिक्कत न हो। परन्तु बार बार मांग करने के बावजूद बिजली पेंशनर्स को हरियाणा सरकार के पेंशन रुल के मुताबिक फॉर्म 16 पर पीपीओ नहीं दिया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement
×