सीएम को पत्र लिख फिल्म ‘फुले’ को टैक्स फ्री करने की मांग
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य राहुल राव ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर फिल्म फुले को हरियाणा में करमुक्त (टैक्स फ्री) करने की मांग की है। राव ने पत्र में लिखा है कि हिंदी फिल्म फुले भारत के महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव फुले और उनकी धर्मपत्नी सावित्रीबाई फुले के प्रेरणादायक जीवन पर आधारित है।
यह फिल्म सामाजिक न्याय, महिला शिक्षा तथा वंचित वर्गों के उत्थान जैसे महत्वपूर्ण विषयों को जनमानस के समक्ष लाती है। आज जब हमारा देश सबका साथ-सबका विकास की भावना से आगे बढ़ रहा है। ऐसे विचारों को समाज तक पहुंचाना अत्यंत आवश्यक है। फिल्म फुले शिक्षा, जागरूकता और सामाजिक उत्थान का सशक्त माध्यम बन सकती है।
अत: यह उचित होगा कि इस फिल्म को हरियाणा में कर-मुक्त घोषित किया जाए ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी, शिक्षक, युवा और समाज के सभी वर्ग इसे देख सकें और प्रेरणा प्राप्त कर सकें।