मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

61 हजार का कुश्ती दंगल बराबरी पर छूटा

बावल के गांव बनीपुर में आयोजित विशाल कुश्ती दंगल में 61 हजार रुपये की इनामी कुश्ती दो नामी पहलवानों रोहतक के रजत व झज्जर के आशीष के बीच कड़े मुकाबले के बाद भी बराबरी पर छूटी। दोनों हिन्द केसरी पहलवान...
गांव बनीपुर में आयोजित कुश्ती दंगल में जोर आजमाते हुए पहलवान। -हप्र
Advertisement

बावल के गांव बनीपुर में आयोजित विशाल कुश्ती दंगल में 61 हजार रुपये की इनामी कुश्ती दो नामी पहलवानों रोहतक के रजत व झज्जर के आशीष के बीच कड़े मुकाबले के बाद भी बराबरी पर छूटी। दोनों हिन्द केसरी पहलवान हैं। आयोजकों ने दोनों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 11-11 हजार रुपये प्रदान किये। कुश्ती दंगल में हरियाणा व राजस्थान के नामी पहलवानों ने भाग लिया।

इसी क्रम में 31 हजार रुपये की कुश्ती पहलवान राहुल व अंकुश के बीच हुई। कड़े मुकाबले में यह कुश्ती भी बराबरी पर छूटी। जबकि 25 हजार की कुश्ती पहलवान वजीर ने पहलवान सागर को पटखनी देकर जीती। 15 हजार की कुश्ती पहलवान अंकित व राजा के बीच बराबरी पर रही। इस दंगल में महिला कुश्ती लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही। 2100 रुपये की कुश्ती झज्जर की नैना ने सिलानी की आशा को हराकर जीती।

Advertisement

खेल आयोजन समिति के प्रधान जंग बहादुर, बनीपुर के सरपंच पवन ढिल्लो, रणसिंह लौर, कुलदीप ढिल्लो व प्रदीप कुमार ने कहा कि निर्णायकमंडल में उमेद सिंह, संजय, कुलजीत, रामकिशन, सितार सिंह, पूर्व सरपंच सुमेर सिंह शामिल थे। दंगल को देखने के लिए हजारों की संख्या में खेल प्रेम पहुंचे।

Advertisement
Show comments