पहलवान आशीष ने जीती 51 हजार की इनामी कुश्ती
धारूहेड़ा के नंदरामपुर बास गांव में दंगल
Advertisement
धारूहेड़ा के गांव नंदरामपुर बास में लगे मेले में दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में 51 हजार रुपये की इनामी कुश्ती हुई। गांव टीकन के पहलवान आशीष ने अपने प्रतिद्वंद्वी गांव खरड़ के पहलवान अरुण को हराया और 51 हजार का इनाम अपने नाम किया।
दंगल में मुख्यातिथि के रूप में कमल किशोर गुप्ता, जिला पार्षद निरंजन लाल मौजूद थे। इस मौके पर सरपंच गौरव मीणा, पूर्व सरपंच सतबीर, विकास यादव, भूप सिंह, समाजसेवी विरेंद्र यादव, विमल शर्मा, सरपंच शादीराम ततारपुर, सरपंच राजबीर, राजाराम यादव आदि मौजूद थे। दंगल को देखने के लिए आसपास के क्षेत्र से सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद रहे। मुख्यातिथि कमल किशोर गुप्ता ने विजेता आशीष को 51 हजार रुपये की राशि प्रदान की।
Advertisement
Advertisement