मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पहलवान अमन बुल्गारिया रवाना, मेडल की उम्मीद

प्रताप स्कूल के पहलवान अमन बुल्गारिया में 19 से 24 अगस्त तक चलने वाली जूनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। अमन इससे पहले भी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल जीत चुके हैं। द्रोणाचार्य अवॉर्डी कुश्ती कोच ओमप्रकाश दहिया...
खरखौदा के प्रताप स्कूल के पहलवान अमन को शुभकामनाओं के साथ बुल्गारिया के लिए रवाना करते द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओमप्रकाश दहिया व कुश्ती कोच संदीप। -हप्र
Advertisement

प्रताप स्कूल के पहलवान अमन बुल्गारिया में 19 से 24 अगस्त तक चलने वाली जूनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

अमन इससे पहले भी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल जीत चुके हैं।

Advertisement

द्रोणाचार्य अवॉर्डी कुश्ती कोच ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि वह 77 किलाेग्राम भार वर्ग में चुनौती पेश करेंगे। इससे पहले अमन ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 6 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है। इस अलावा अमन ने 4 बार अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व किया। किर्गीस्तान में आयोजित एशियन सब जूनियर में देश के लिए सिल्वर मेडल जीता था।

प्रताप स्कूल के खेल निदेशक ओमप्रकाश दहिया व कुश्ती कोच संदीप दलाल ने पहलवान अमन को गोल्ड मेडल की कामनाओं के साथ बुल्गारिया रवाना किया।

Advertisement