Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वर्ल्ड वुशु चैंपियनशिप के पदक विजेता सागर का नाहरी में भव्य स्वागत

17वीं वर्ल्ड वुशु चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत कर लौटे गांव नाहरी के खिलाड़ी सागर दहिया का गांव में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। प्रतियोगिता ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में आयोजित हुई थी। गांव नाहरी निवासी आईटीबीपी के जवान...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत के गांव नाहरी में वर्ल्ड वुशु चैंपियनशिप के पदक विजेता सागर का अभिनंदन करते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

17वीं वर्ल्ड वुशु चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत कर लौटे गांव नाहरी के खिलाड़ी सागर दहिया का गांव में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। प्रतियोगिता ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में आयोजित हुई थी।

गांव नाहरी निवासी आईटीबीपी के जवान सागर दहिया ने 65 किग्रा. भार वर्ग में वर्ल्ड वुशु चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। ग्रामीण ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते-गाते लामपुर बॉर्डर से सागर को फूलों से सजी गाड़ी में लेकर गांव पहुंचे। सागर के दादा आनंद पहलवान, दादी राजबाला, पिता संजय दहिया, मां अंजू, भाई अजय व विजय बेहद खुश नजर आए।

Advertisement

स्वागत समारोह में टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता रवि दहिया व आईटीबीपी कमांडेंट किरण गहलावत ने शामिल होकर सागर को बधाई दी।

समारोह में बलजीत दहिया, सूरजमल पटवारी, साहब सिंह दहिया, डॉ. सतबीर, सामाजिक कार्यकर्ता पदम सिंह दहिया, विजयपाल, रविंद्र दहिया, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुकेश रानी आदि मौजूद रहे।

Advertisement
×