मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वर्ल्ड वुशू चैंपियनशिप : प्रताप स्कूल की अपर्णा व रवि ब्राजील रवाना

ब्राजील में 31 अगस्त से 8 सितंबर तक चलने वाली वल्र्ड वुशू चैंपियनशिप में प्रताप स्कूल की अपर्णा और रवि भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों खिलाडिय़ों को स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मंगलकामनाओं के साथ ब्राजील के रवाना किया...
अपर्णा व रवि
Advertisement

ब्राजील में 31 अगस्त से 8 सितंबर तक चलने वाली वल्र्ड वुशू चैंपियनशिप में प्रताप स्कूल की अपर्णा और रवि भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों खिलाडिय़ों को स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मंगलकामनाओं के साथ ब्राजील के रवाना किया गया।

अपर्णा दहिया 52 किग्रा भार वर्ग और रवि पांचाल 60 किग्रा वर्ग में भारत की ओर से चुनौती पेश करेंगे। अपर्णा दहिया अब तक 4 बार अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश के लिए मेडल जीत चुकी हैं। वहीं रवि पांचाल के खाते में 6 अंतर्राष्ट्रीय मेडल हैं। हाल में ही अपर्णा दहिया ने चीन में आयोजित एशियन वुशू चैंपियनशिप तथा रवि पांचाल ने वल्र्ड वुशू चैंपियनशिप में मेडल जीतकर देश और प्रदेश का मान बढ़ाया।

Advertisement

स्कूल के खेल निदेशक द्रोणाचार्य अवार्डी ओपी दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया, प्राचार्या दया दहिया और वुशू कोच विनोद गुलिया ने कहा कि दोनों खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उनकी तैयारियों को देखते हुए उम्मीद की जा रही हैं कि वे देश के लिए गोल्ड मेडल जीतेंगे।

Advertisement
Show comments