Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाया, 28 व्यक्तियों ने ग्रहण की आजीवन सदस्यता

नारनौल, 8 मई (हप्र) रेडक्रॉस भवन में रेडक्रॉस के संस्थापक हेनरी ड्यूनेन्ट के जन्मदिवस पर रेडक्रॉस दिवस मनाया। कार्यक्रम में सहायक सचिव एआरटीए बृजभूषण ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. एसपी सिंह ने की।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नारनौल के रेडक्रॉस भवन में ट्राई साइकिल के साथ दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिक।-हप्र
Advertisement

नारनौल, 8 मई (हप्र)

रेडक्रॉस भवन में रेडक्रॉस के संस्थापक हेनरी ड्यूनेन्ट के जन्मदिवस पर रेडक्रॉस दिवस मनाया। कार्यक्रम में सहायक सचिव एआरटीए बृजभूषण ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. एसपी सिंह ने की। मुख्यअतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि जॉन हेनरी एक स्विस व्यवसायी और मानवतावादी थे। उन्होंने 1859 में सोलफेरिनो के युद्ध में घायलों की सहायता के लिए एक संगठन बनाने की कल्पना की, जो रेडक्रॉस आंदोलन की शुरुआत थी। रेडक्रॉस एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है, जो दुनिया भर में मानवतावादी कार्य करता है, विशेषकर युद्ध और प्राकृतिक आपदाओं के समय में यह घायलों और पीड़ितों की सहायता करता है।

Advertisement

सर्वप्रथम ध्वजारोहण, झंडा गीत एवं शपथ के बाद डिविजनल कमांडर टेकचंद यादव रेडक्रॉस संस्था के संस्थापक हेनरी ड्यूनेन्ट के जीवन पर प्रकाश डाला तथा रेडक्रॉस के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले के ब्रिगेड ऑफिसर्स की आपदा प्रबंधन के लिए मॉक ड्रिल संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भी प्रारंभ किया। इस अवसर पर डाॅ. एसपी सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में जीके हॉस्पिटल के संचालक डाॅ. मोहित खोश्या, गौरव खोश्या, संदीप खोश्या सहित एक दिन में कुल 28 व्यक्तियों ने रेडक्रॉस की आजीवन सदस्यता ग्रहण की जो कि एक रिकॉर्ड है। इस मौके पर रेडक्रास द्वारा संचालित प्रधानमंत्री दिव्यांग केंद्र की ओर से दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिक जनों को 2 मोटराईज तिपहिया साइकिल, 2 ट्राई साइकिल, 12 कान की मशीन, 5 स्टीक, 9 कम्बोड व्हील चेयर एवं 35 अन्य कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण प्रदान किए। टीबी कोऑर्डिनेटर शोभा के प्रयास से 40 टीबी मरीजों को पोषण कीट प्रदान की गई। इस अवसर पर प्राचार्य ब्रह्मप्रकाश दहिया, डॉ हंसराज गुर्जर, सत्यवीर सिंह, मुकेश वर्मा, अशोक कुमार, त्रिभुवन वर्मा, डा. संजय शर्मा, डा. जितेंद्र भारद्वाज, रमेश कुमार, विजय कुमार, अजय कुमार राजेश यादव, सुनीता यादव, विजय सिंह, प्रदीप कुमार, जितेंद्र कुमार, संदीप व्यास, मनोज कौशिक, राजकुमार, रेखा, सुनील, कौशल कुमार सहित सभी ब्रिगेड ऑफिसर, काउंसलर एवं रेडक्रॉस स्टाफ मौजूद था।

Advertisement
×