मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डीपीजी डिग्री कॉलेज में कार्यशाला आयोजित

यहां स्थित डीपीजी डिग्री कॉलेज की शैक्षणिक समिति एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में सीओ-पीओ मैपिंग और पीओ प्राप्ति के साथ परिणाम आधारित शिक्षा (ओबीई) कार्यान्वयन विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसका उद्देश्य संकाय सदस्यों को...
गुरुग्राम में शनिवार को सेमिनार में भाग लेते छात्र-छात्राएं और अध्यापक। -हप्र
Advertisement

यहां स्थित डीपीजी डिग्री कॉलेज की शैक्षणिक समिति एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में सीओ-पीओ मैपिंग और पीओ प्राप्ति के साथ परिणाम आधारित शिक्षा (ओबीई) कार्यान्वयन विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसका उद्देश्य संकाय सदस्यों को ओबीई की रूपरेखा से परिचित कराना तथा कोर्स आउटकम के निर्माण, उन्हें प्रोग्राम आउटकम से प्रभावी ढंग से जोड़ने एवं उनके मूल्यांकन की रणनीतियों पर मार्गदर्शन प्रदान करना था। फरीदाबाद स्थित मानव रचना विश्वविद्यलाय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के डीन डॉ. सुनील कुमार रॉय ने कार्यशाला में वक्ता के रूप में अत्यंत ज्ञानवर्धक सत्र प्रस्तुत किया। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में चेयरमैन राजेन्द्र गहलोत, वाइस चेयरमैन दीपक गहलोत, प्राचार्य डॉ. एसएस बोकन, रजिस्ट्रार अशोक गोगिया, सभी डीन एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। इस मौके पर वाइस चेयरमैन दीपक गहलोत ने उच्च शिक्षा संस्थानों में शैक्षणिक उत्कृष्टता की प्रासंगिकता पर विचार रखे। उद्घाटन भाषण शैक्षणिक समिति की संयोजक डॉ. प्रियंका द्वारा दिया गया, जिसमें (परिणाम आधारित शिक्षा) के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यशाला का समापन आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. शालिनी अरोड़ा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Advertisement
Advertisement
Show comments